बलरामपुर: लुत्ती डैम हादसे में लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है. हादसे के तीसरे दिन गुरुवार को बचाव दल ने छह वर्षीय मासूम कार्तिक का शव बरामद किया. कार्तिक का शव डैम से लगभग दो किलोमीटर दूर ग्रामीणों को दिखाई दिया, जिसे मछली पकड़ने वाले ने सबसे पहले देखा और पुलिस को सूचना दी.
इस तरह अब तक हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. घटना स्थल का बुधवार को कृषि मंत्री रामविचार नेताम और कमिश्नर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभावित परिवारों से भेंटकर सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
जिला प्रशासन ने तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराते हुए घोषणा की है कि प्रत्येक मृतक परिवार को चार लाख रुपये की क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी. हादसे के बाद से NDRF व अन्य बचाव दल लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं और लापता लोगों की तलाश तेज कर दी गई है.