बलरामपुर: थाना सनावल क्षेत्र के डूमरपान कनवारिया जंगल के पास देसी कट्टे से फायर कर दहशत फैलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी फायरिंग करते हुए वीडियो (रील) बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर 2025 को थाना सनावल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डूमरपान निवासी आनंद गौतम और कुर्लुडीह निवासी मंसूर खान जंगल के पास सार्वजनिक स्थान पर देसी कट्टा लहराते हुए ग्रामीणों को डरा-धमका रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उप निरीक्षक गजपति मिर्रे के नेतृत्व में टीम मौके पर रवाना हुई. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आनंद गौतम कट्टा लेकर अपने ससुराल म्योरपुर (उत्तर प्रदेश) भाग गया है.
इस पर पुलिस ने तत्काल म्योरपुर में दबिश देकर उसे हिरासत में लिया. वहीं मंसूर खान को उसके घर कुर्लुडीह से गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान एक पीले रंग के झोले में छिपाकर रखा गया देशी कट्टा बरामद किया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 58/2025 धारा 25, 27, 28 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के उद्देश्य से फायरिंग कर रहे थे.
पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गजपति मिर्रे, आरक्षक प्रेमलाल कुजूर (क्रमांक 257) और कृष्णा मराकाम (क्रमांक 954) की सराहनीय भूमिका रही.