बलरामपुर: दूसरी पत्नी रखने से नाराज थी पहली पत्नी, करंट लगाकर की पति की हत्या…गिरफ्तार

बलरामपुर: कोतवाली बलरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अधौरा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ पत्नी ने पति की हत्या बिजली करंट से कर दी. हत्या का कारण पति द्वारा दूसरी पत्नी रखना बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. घटना 30 जुलाई 2025 की तड़के करीब 3 बजे की है, जब पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अधौरा में पति-पत्नी के बीच घर के अंदर विवाद हो रहा है.

तत्काल पुलिस की पेट्रोलिंग टीम व जनप्रतिनिधियों के साथ मौके पर पहुँची, तो मकान अंदर से बंद मिला. कुछ ही पलों बाद घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं और अचानक सब शांत हो गया. दरवाजा न खोलने पर पुलिस ने जबरन दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तब पत्नी पार्वती गुप्ता ने दरवाजा खोला और तुरंत बेहोश होकर गिर पड़ी.

घर के अंदर पुलिस ने देखा कि मनोज गुप्ता नामक व्यक्ति जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा है, जिसके दोनों हाथ और पैर बंधे हुए थे. तत्काल दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मनोज गुप्ता को मृत घोषित कर दिया.

मामले में मर्ग क्रमांक 46/2025 धारा 194 बीएनएसएस एवं धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई. विवेचना में सामने आया कि मृतक मनोज गुप्ता ने अपनी पहली पत्नी पार्वती गुप्ता के अलावा एक अन्य महिला को पत्नी के रूप में बलरामपुर में किराए के मकान में रखा था, जिससे अक्सर विवाद होता रहता था.

घटना वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. आक्रोशित पार्वती गुप्ता ने पति से कहा कि वह अब उसे दूसरी पत्नी के पास नहीं जाने देगी और बांधकर रखेगी. मृतक मनोज गुप्ता ने भी कथित रूप से खुद को बांधने की बात कह दी, जिस पर पत्नी ने उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद भी झगड़ा जारी रहा और गुस्से में आकर पार्वती गुप्ता ने एक्सटेंशन वायर से करंट लगाकर अपने पति की जान ले ली.

पूर्व में भी पार्वती गुप्ता ने पति के खिलाफ मारपीट व प्रताड़ना को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और महिला आयोग में भी शिकायत दी थी. पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी पार्वती गुप्ता (45 वर्ष) को 31 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Advertisements