बलरामपुर: गणेशमोड़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई, मूकबधिर बेटी को हवस का शिकार बनाने वाला दरिंदा गिरफ्तार

बलरामपुर: इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस घिनौने अपराध में 23 वर्षीय मूकबधिर युवती को जबरन दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पीड़िता की मां ने 3 जुलाई 2025 को थाना बलरामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी संदीप सोनवानी ने उसकी मूकबधिर बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी गणेशमोड़ पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर महिला पुलिस अधिकारी और मूकबधिर विशेषज्ञ की मौजूदगी में पीड़िता का बयान दर्ज कराया.संकेतों के जरिए पीड़िता ने आरोपी की पहचान की.

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने लगातार तलाश जारी रखी. आखिरकार 11 अगस्त 2025 को पुलिस ने आरोपी को ग्राम पंचवाल से धर दबोचा.

गणेशमोड़ पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई ही समाज में भय और पीड़ितों में विश्वास पैदा कर सकती है.

 

Advertisements