बलरामपुर: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के प्राथमिक शाला कंजिया में पदस्थ प्रधान पाठक द्वारा दूसरी कक्षा की मासूम छात्रा को डंडे से पीटने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल छात्रा को संजीवनी अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है. घटना की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. आरोपी हीरालेआस टोप्पो, पिता- अल्बर्ट टोप्पो, 55 वर्ष, प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला कंजिया, निवासी: ग्राम कंजिया नवापारा, थाना शंकरगढ़ का रहने वाला है.
विकासखंड शिक्षा अधिकारी जय गोविंद तिवारी, निवासी थाना शंकरगढ़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25 जुलाई 2025 को प्रधान पाठक हीरालेआस टोप्पो द्वारा कक्षा दूसरी की छात्रा कुमारी ललिता यादव (उम्र 7 वर्ष), पिता– शिवकुमार यादव को डंडे से मारा गया, जिससे उसकी जांघ में गंभीर चोट आई है. घटना के बाद छात्रा को इलाज के लिए अंबिकापुर के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से आक्रोशित परिजनों और शिक्षा विभाग ने शिक्षक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की.
प्रार्थी की शिकायत और प्राथमिक जांच के आधार पर शंकरगढ़ पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), जानबूझकर चोट पहुंचाना, किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 75, बच्चे के साथ क्रूरता,धारा 82, बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी में लापरवाही के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस ने विवेचना के दौरान हीरालेआस टोप्पो को दोषी पाए जाने पर 21 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. आगे की जांच जारी है.
शिक्षा विभाग की प्रतिक्रिया
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने घटना को अत्यंत निंदनीय बताया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों के साथ हिंसा या अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी प्रधान पाठक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. एक शिक्षक द्वारा कक्षा की मासूम छात्रा पर किया गया यह अमानवीय कृत्य न केवल शैक्षणिक वातावरण को कलंकित करता है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी उठाता है. शंकरगढ़ पुलिस की तत्परता और शिक्षा विभाग की सजगता से यह संदेश गया है कि बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा.
Advertisements