Left Banner
Right Banner

बलरामपुर: अपहरण की गुत्थी सुलझी: बसंतपुर पुलिस ने अपहृत युवक को सुरक्षित किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

बसंतपुर थाना क्षेत्र में एक अपहरण की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. प्रकरण में अपहृत युवक को सुरक्षित बीजपुर (उत्तर प्रदेश) से बरामद कर लिया गया है.
 08 अगस्त 2025 को प्रार्थी बृजेश सिंह पिता रामसिंगार, उम्र 22 वर्ष, निवासी रजखेता, वाड्रफनगर द्वारा थाना बसंतपुर में आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि उसका भाई विजय लाल मरकाम दिनांक 06 अगस्त से घर नहीं लौटा है.
 07 अगस्त2025 को सुबह लगभग 10 बजे विजय ने भाई को फोन कर बताया कि वह तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ है। फोन तत्काल एक अज्ञात व्यक्ति ने छीनकर धमकी दी कि “तीन लाख रुपये शाम तक लेकर आओ, नहीं तो तुम्हारे भाई को नहीं छोड़ेंगे.”इसके बाद 08 अगस्त की सुबह भी फिरौती की दोबारा मांग की गई.
प्रकरण में थाना बसंतपुर में धारा 140(1) भा.दं.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई। अपहृत विजय मरकाम की मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम ने बीजपुर (उत्तर प्रदेश) के एक मोबाइल टावर के पैनल रूम से उसे सकुशल बरामद किया.
पूछताछ में विजय मरकाम ने बताया कि दिनांक 06 अगस्त2025 को उसे प्रेमनगर चौक बुलाया गया, जहाँ “लकड़ी देखने” का बहाना बनाकर आरोपियों ने उसे गाड़ी में बैठाया और जबरन बीजपुर ले गए। वहाँ आरोपी उसे गाड़ी में घुमाते रहे और उसके मोबाइल से ही भाई बृजेश से तीन लाख की फिरौती मांगने लगे.

आरोपियों ने उसे धमकाया कि वह लकड़ी तस्करी में मुखबिरी करता है जिससे उन्हें नुकसान हुआ, जिसकी भरपाई वह करे, अन्यथा उसे जान से मार देंगे.

पुलिस ने बीजपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया:
1. सद्दाम अंसारी, पिता सगिर अंसारी, उम्र 34 वर्ष,2. रोहित कुमार चौरसिया, पिता स्व. शंभु चौरसिया, उम्र 26 वर्ष
(दोनों निवासी – बीजपुर बाजार पारा, थाना बीजपुर, उत्तर प्रदेश)
आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा यूपी 64 बीबी 0342 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया.
प्रकरण में अतिरिक्त रूप से धारा 58, 61, 3(5), 127(7) भा.दं.वि. जोड़ी गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
Advertisements
Advertisement