बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जप्त मादक पदार्थों को किया गया नष्ट

बलरामपुर/रामानुजगंज: जिले में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत बलरामपुर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया.

यह कार्रवाई स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 तथा भारत सरकार की अधिसूचना (राजपत्र, वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग, नई दिल्ली, 23 दिसंबर 2022) के तहत गठित जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति की देखरेख में की गई.

नष्टीकरण की कार्यवाही थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऑफिसर्स क्लब के पीछे निर्धारित स्थल पर की गई. इस दौरान पारदर्शिता एवं विधिक प्रक्रिया का पूरा पालन किया गया.

पूरी कार्यवाही की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर अभिलेख भी सुरक्षित रखा गया है. नष्ट किए गए मादक पदार्थों में थाना रामानुजगंज, बसंतपुर, पस्ता और रघुनाथनगर के वे अपराध शामिल थे, जिनका निराकरण माननीय न्यायालय द्वारा किया जा चुका है। इनमें रामानुजगंज थाना के अपराध क्रमांक 87/2023, 125/2023, 84/2008, 174/2014, 56/2020, 113/2020, 47/2022, 308/2022, 172/2023, 192/2023, 241/2023, 251/2023, 23/2024, 77/2024, 147/2024, 168/2024, 185/2024, बसंतपुर थाना के अपराध क्रमांक 126/2016, 37/2023, 47/2023, 144/2023, 58/2024, 95/2024, 152/2024, पस्ता थाना का अपराध क्रमांक 74/2024 तथा रघुनाथनगर थाना का अपराध क्रमांक 05/2025 शामिल हैं.
इन मामलों से संबंधित जप्त मादक पदार्थों में गांजा 135.180 किलोग्राम, गांजा का पौधा 42 नग, नशीली कफ सिरप 1851 नग, नशीली टेबलेट 1838 नग तथा नशीला इंजेक्शन 724 नग शामिल थे. समिति के पंचों की उपस्थिति में सभी प्रतिबंधित पदार्थों को जलाकर नष्ट किया गया.

इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, सहायक आबकारी आयुक्त एस. एस. साहू, संबंधित थाना प्रभारी और डीसीआरबी शाखा का स्टाफ मौजूद रहा. जिला पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisements
Advertisement