बलरामपुर: PM मोदी की दिवंगत मां पर अभद्र टिप्पणी को लेकर गरमाई सियासत, विधायक शकुंतला सिंह पोरते ने की कड़ी निंदा

बलरामपुर: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और आरजेडी पार्टी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने को लेकर अब राजनीति गरमा गई है. प्रतापपुर विधानसभा की विधायक शकुंतला सिंह पोरते ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह भारतीय परंपरा, संस्कृति और मानवीय संवेदनाओं के खिलाफ है.

विधायक पोरते ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री की मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं, उसके बाद भी खुले मंच से उनके लिए गाली-गलौज करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह कृत्य राजनीति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है. यदि देश के प्रधानमंत्री की मां को सम्मान नहीं दे सकते, तो बिहार की आम जनता का क्या सम्मान करेंगे?

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन में माता-पिता के संस्कारों को हमेशा सर्वोपरि रखा है और मातृशक्ति के प्रति गहरी आस्था दिखाई है. ऐसे में उनकी दिवंगत मां के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करना केवल व्यक्तिगत आघात ही नहीं, बल्कि पूरे देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है.

विधायक पोर्ते ने कांग्रेस और आरजेडी के शीर्ष नेताओं से मांग की है कि वे सार्वजनिक मंच पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा देश की जनता से माफी मांगें. इस बयान के बाद स्थानीय राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और आम जनता भी इस विषय पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही है.

Advertisements
Advertisement