बलरामपुर : जनपद में विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र के महदेइया बाजार में वर्ष 2014 से नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन उद्घाटन की बाट जोह रहा है. तीन करोड 74 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन तैयार है. लेकिन इसका संचालन अभी तक शुरू नही हो पाया है, स्वास्थ्य केंद्र शुरू न होने से पचासों गांव से अधिक के लाखों लोग स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है.
शासन ने 2013-14 में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दी थी। महदेइया बाजार में 3 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से कार्यदाई संस्था सीएनडीएस ने निर्माण शुरू किया. निर्माण कार्य समाप्त होने के बाद भवन का हस्तांतरण स्वास्थ्य विभाग को कर दिया गया लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महदेइया बाजार पर डाक्टर, फार्मेसिस्ट,स्टाफ नर्स,लैब टेक्नीशियन समेत स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती नहीं हुई.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू न होने से पचासों गांव से अधिक के लाखों ग्रामीणो को एक्स-रे,खून जांच व अन्य जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. एंडी स्वास्थ्य ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महदेइया बाजार पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती अभी नहीं हुई है. इसकी तैनाती का प्रयास किया जा रहा है. कर्मचारियों की तैनाती होने पर जल्द ही केंद्र का संचालन शुरू करा दिया जाएगा.