बलरामपुर जनसंपर्क विभाग ने दिखाई मोदी की नीतियों और उपलब्धियों की झलक

बलरामपुर : आदि सेवा पर्व एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ‘‘विकसित भारतः मोदी जी की संकल्पना’’ थीम पर आधारित एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला मुख्यालय के बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम परिसर में किया गयाप्र दर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन, उनके योगदान और उपलब्धियों की झलकियां प्रस्तुत की गईं.

 

इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री लोधीराम एक्का, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे.सभी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी के बचपन से लेकर देश के सर्वोच्च पद तक की यात्रा, उनकी नीतियों एवं विकास कार्यों को आकर्षक छवियों के माध्यम से दर्शाया गया.इनमें मेरे देश के जवान तुझको शत-शत प्रणाम, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, महामारी के दौरान भी न थमा सुधारों का दौर, भारत का संकल्प–रक्षा बलों का कायाकल्प, छत्तीसगढ़ को मिली सौगात, हर गरीब के सिर पर हो अपनी छत, डिजिटल हुई पहचान, अंतरिक्ष शक्ति सहित अनेक विषय शामिल रहे.अवलोकन के पश्चात रेडक्रॉस अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने कार्यकाल में देश को उन्नति के पथ पर अग्रसर किया है.विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की गई हैं.

कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन का भी वितरण किया गया.प्रदर्शनी ने न केवल प्रधानमंत्री के जीवन संघर्ष और कार्यों की झलक दी बल्कि लोगों को देश की प्रगति और विकास यात्रा से भी अवगत कराया

Advertisements
Advertisement