बलरामपुर: जिले में तुलसीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत तुलसीपुर देहात गनवरिया में जल निगम के द्वारा पेयजल योजना के तहत बनाए गए पंप भवन वा पाइपलाइन ग्राम पंचायत को हैंडओवर से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया हैं. ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा, जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है. मामले को लेकर ग्राम प्रधान ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए बड़ा आरोप लगाया है.
ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर तुलसीपुर देहात गनवरिया में नकटी नाले के पास दो पंप भवन बनाए गए है. जिनमें से एक पंप भवन जर्जर हो गया है. गांव में बिछाई गई पाइपलाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है. जल आपूर्ति सही न होने से लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीण संजय, अहमद रजा, दिलीप कुमार, राम केवल, सुधीर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है.
ग्राम प्रधान नसीम खां बब्बू ने जल निगम पर आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2019 में ही कार्य पूरा हो गया है पर अभी तक ग्राम पंचायत को हैंडओवर नहीं किया गया है. जिसके वजह से इसका कोई देखरेख करने वाला नहीं है. कार्यदाई संस्था के ठेकेदार के द्वारा ही एक आदमी यहां तैनात है जो कि उसे देख रहा है। गांव में बिछाई गई पाइपलाइन छतिग्रस्त हो गई है. बताया कि हैंडओवर से पहले ही पेयजल योजना धराशाई हो चुकी है मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है.