बलरामपुर: रघुनाथनगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही: अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

थाना रघुनाथनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में शराब जप्त की गई है. पुलिस को 16 अगस्त 2025 को एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम रघुनाथनगर निवासी पवन कुमार साहू पिता रामजी साहू (उम्र 36 वर्ष) अवैध रूप से अंग्रेजी शराब अपने घर ले जा रहा है और बेचने की फिराक में है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रघुनाथनगर ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर दबिश दी.

दबिश के दौरान आरोपी पवन कुमार साहू के पास से 36 नग किंगफिशर बियर (प्रत्येक 500 मि.ली.) तथा 10 नग मैकडॉवेल नंबर 1 (प्रत्येक 180 मि.ली.), कुल लगभग 19 लीटर 800 मि.ली. अवैध शराब बरामद की गई. आरोपी शराब को अपने घर ले जाकर अवैध रूप से बिक्री करने की योजना में था.
आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. प्रारंभिक जांच और सबूतों के आधार पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. थाना रघुनाथनगर पुलिस की इस त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है. पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए सराहना दी गई है.
Advertisements
Advertisement