छत्तीसगढ़ के थाना रघुनाथनगर पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. यह कार्यवाही 23 अगस्त की रात उस समय की गई, जब थाना क्षेत्र में पिकेट्स ड्यूटी के दौरान वाहन चेकिंग की जा रही थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से अवैध शराब लेकर दो व्यक्ति बोलेरो वाहन (क्रमांक MP 66 ZD 2001) के माध्यम से ग्राम झापर के रास्ते आने वाले हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम झापर में तत्काल नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली.
तलाशी के दौरान बोलेरो वाहन से 420 नग ‘वाह ऑरेंज’ नामक देशी शराब (कुल 84 लीटर) बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹31,500 आंकी गई है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से लगभग ₹8 लाख मूल्य का बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया. जब्त कुल सामग्री की कीमत लगभग ₹8.31 लाख है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है. थाना रघुनाथनगर पुलिस की इस कार्यवाही को क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर एक प्रभावी प्रहार माना जा रहा है.
Advertisements