बलरामपुर: गायों की अवैध तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, चार मवेशी किए गए बरामद

बलरामपुर: थाना चांदों पुलिस ने पशु क्रूरता और अवैध पशु परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम नवाडीह करचाडांड के पास छापा मारकर चार मवेशियों को जब्त किया, जिन्हें झारखंड स्थित बूचड़खाने ले जाया जा रहा था.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हवरा पिता जोखन और राजाराम पिता भद्रेश्वर, दोनों निवासी भेदमी पुतसुरा, चौकी गणेशमोड़, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज, तथा सुकुरुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम बरकोल, थाना भांडरिया, जिला गढ़वा (झारखंड) शामिल हैं.

पुलिस के अनुसार आरोपी पैदल ही 2 गाय और 2 बछियों को मारते-पीटते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान पशुओं को सुरक्षित कब्जे में ले लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ थाना चांदों में छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.

 

 

Advertisements
Advertisement