बलरामपुर: दंतैल हाथी संदिग्ध हालात में मृत, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

बलरामपुर : जिले के गम्हरिया सर्कल से बड़ी खबर सामने आई है. जहां बीती रात एक दंतैल हाथी मृत अवस्था में पाया गया हाथी की मौत ने न केवल वन विभाग को बल्कि ग्रामीणों को भी चौंका दिया है. मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल हाथी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों से पर्दा उठेगा.

Advertisement1

 

जानकारी के अनुसार, मृत हाथी गम्हरिया सर्कल क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय था और रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आतंक मचाए हुए था. ग्रामीणों के खेतों को नुकसान पहुंचाना और फसलों को रौंदना इसकी आम हरकत बन गई थी. कई बार लोगों को जान-माल की हानि की आशंका भी बनी रहती थी.

 

यही वजह थी कि ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से काफी दहशत में जी रहे थे.वन विभाग को हाथी की मौत की सूचना रात में ही मिल गई थी. सूचना मिलते ही डीएफओ सहित वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया। हाथी की मौत संदिग्ध मानी जा रही है क्योंकि उसके शरीर पर किसी बड़े हमले या चोट के निशान स्पष्ट रूप से नहीं पाए गए हैं. प्राथमिक जांच में न तो बिजली करंट से मौत की पुष्टि हुई है और न ही शिकार जैसी कोई संभावना सामने आई है.

 

विशेषज्ञों का कहना है कि हाथियों की अचानक मौत कई कारणों से हो सकती है, जिनमें बीमारी, प्राकृतिक कारण, जहरीला पदार्थ खाने या आंतरिक संक्रमण जैसी स्थितियां शामिल हो सकती हैं. हालांकि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल है.गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के जंगलों में हाथियों की संख्या बढ़ने के साथ ही मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. बलरामपुर, सूरजपुर और कोरिया जिलों में हाथियों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है.

 

कई बार यह हाथी गांवों में घुस आते हैं, जिससे ग्रामीणों की फसलें बर्बाद होती हैं और कभी-कभी जान-माल का नुकसान भी होता है.वन विभाग ने मृत हाथी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि दंतैल की मौत प्राकृतिक थी या किसी अन्य कारण से हुई. वहीं ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. फिलहाल पूरे मामले पर वन विभाग की कड़ी नजर बनी हुई है.

Advertisements
Advertisement