बलरामपुर: बलरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरहाडीडी स्थित बालक आश्रम में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. आश्रम में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत 10 वर्षीय छात्र अमय कच्छप की मौत पेड़ काटने के दौरान हुई दुर्घटना में हो गई. जानकारी के अनुसार दिनांक 31 अगस्त 2025 को आश्रम परिसर में खेलते समय भूथु करसमसाय पंडो द्वारा पेड़ काटा जा रहा था. इस दौरान अमय कच्छप का बायाँ पैर कटकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसकी हालत बिगड़ गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी भूथु करसमसाय पंडो (40 वर्ष, निवासी बालक आश्रम जरहाडीडी) तथा छात्रावास अधीक्षक दिनेश कुमार पिता अहिबरन, ग्राम महराजगंज ने बच्चों की सुरक्षा की अनदेखी की. बच्चों की मौजूदगी में पेड़ काटने जैसी लापरवाही को गंभीर अपराध की श्रेणी में पाते हुए थाना बलरामपुर ने अपराध क्र. 119/2025 दर्ज कर धारा 105, 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध किया है.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए चौकी गणेशगंज व थाना बलरामपुर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करसमसाय पंडो और दिनेश कुमार को 2 सितंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है. ग्रामीणों ने आश्रम प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.