बलरामपुर: हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत, किसानों की फसलें बर्बाद

बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते तीन दिनों से करमडीहा जंगल में दल से अलग होकर एक हाथी घूम रहा है, जिसने आसपास के गांवों के किसानों की धान और मक्के की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों के अनुसार, हाथी अब तक तीन से चार किसानों की फसलों को बर्बाद कर चुका है. जिससे किसान काफी परेशान हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि हाथी रात के समय जंगल से निकलकर खेतों में पहुंच जाता है और पूरी फसल रौंद देता है. लगातार नुकसान होने से किसानों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. फिलहाल ग्रामीण चौकसी बढ़ा रहे हैं और रातभर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं.
सूत्रों के अनुसार, हाथी का रुख करमडीहा जंगल से वाड्रफनगर भगवानपुर की ओर है. वन विभाग का कहना है कि यह वही हाथी है, जो पिछले कई माह से वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है और कभी-कभी आसपास के गांवों तक पहुंच जाता है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है.

वनकर्मियों की टीम को अलर्ट कर दिया गया है और ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे हाथी के करीब न जाएं और सावधानी बरतें. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल हाथियों के दल फसल बर्बाद कर जाते हैं, लेकिन इस बार अकेले हाथी की मौजूदगी ने समस्या और बढ़ा दी है. किसानों का कहना है कि प्रशासन और वन विभाग को उचित मुआवजा और समाधान की दिशा में कदम उठाना चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिल सके. हाथी की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग रातभर जागकर खेतों की निगरानी कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement