बलरामपुर: वाड्रफनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 9 लाख के गांजा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से लगभग 9 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद किया है. यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई. जानकारी के अनुसार, आरोपी गांजे को 12 बड़े बैगों में भरकर महिंद्रा ट्रैवल्स की एक बस के जरिए छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे.

Advertisement1

वाड्रफनगर पुलिस ने सूचना के आधार पर क्षेत्र में घेराबंदी की और संदिग्ध बस को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद चारों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये आंकी है. मामले की जांच कर रहे वाड्रफनगर एसडीओपी रामअवतार ध्रुव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है.

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को इस मामले में कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है. वाड्रफनगर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. साथ ही, इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच को और तेज कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement