बलरामपुर: पति की हैवानियत का शिकार बनी पत्नी, एक सप्ताह तक बनाकर रखा गया बंधक…शरीर पर चोट के गंभीर निशान

बलरामपुर: जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को उसके ही पति और ससुराल पक्ष द्वारा एक सप्ताह तक बंधक बनाकर अमानवीय अत्याचार किया गया. 3 जुलाई की रात आकाश तिवारी ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर अपनी पत्नी पर जुल्म की सारी हदें पार कर दीं. पीड़िता के अनुसार, पति ने न सिर्फ बेरहमी से पीटा बल्कि गर्म लोहे जैसे चिमटे से शरीर को जलाया और गर्म पानी में चेहरा डुबाकर मारने की भी कोशिश की.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, आरोपी पति आकाश तिवारी रानी दुर्गावती महाविद्यालय में संविदा शिक्षक है और वाड्रफनगर में चाणक्य अकैडमी संचालित करता है. कुछ समय पहले प्रेम विवाह कर उसने अपनी पत्नी से सात जन्मों का वादा किया था, लेकिन जल्द ही शक और अहंकार ने उस वादे को यातना में बदल दिया. पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति पूर्व में भी उस पर हमला कर चुका है और उसका एक अन्य महिला से अवैध संबंध भी है.

इस बार की प्रताड़ना इतनी भयानक थी कि पीड़िता को मुंह में कपड़ा ठूंसकर गर्म पानी में चेहरा डुबोने जैसी कोशिश की गई, जिससे उसकी जान मुश्किल में पड़ गई. पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंच कर पुलिस से शिकायत की. पीड़िता की शिकायत पर त्रिकुंडा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी आकाश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में सास-ससुर की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

7 दिन तक बंधक, झूठ और जख्मों का सिलसिला

घाव गहरे हो चुके थे, मगर उसे अस्पताल ले जाकर झूठा बयान दिया गया कि “गर्म पानी गिर गया था”. इलाज के बाद भी महिला को घर में कैद कर लिया गया. जब पीड़िता के पिता को सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत बेटी को छुड़ाया और त्रिकुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है और संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता फिलहाल सुरक्षित है और उसका उपचार जारी है. इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी

यह पहला मामला नहीं था. आकाश तिवारी पहले भी पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में जेल जा चुका है, लेकिन न पछतावा हुआ, न सुधार हुआ. इस बार की हैवानियत ने सभी हदें पार कर दीं.

Advertisements