बलरामपुर: सोनहत गांव में जंगली हाथियों का आतंक, किसानों की फसलें चौपट

बलरामपुर: जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के सोनहत गांव में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते तीन दिनों से 15 से 16 हाथियों का झुंड गांव में डेरा जमाए हुए है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जंगली हाथी धान की खड़ी फसलों को रौंद रहे हैं और किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं.

स्थानीय किसान चंद्रप्रकाश सिंह और हिमाचल सिंह सहित कई किसानों की फसलें हाथियों द्वारा बर्बाद कर दी गईं. इससे गांव के लोगों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग हाथियों को खदेड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. मुआवजा देने की बजाय विभाग केवल आश्वासन देकर मामले को टाल रहा है.

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि हाथियों को नियंत्रित करने के लिए ठोस व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. फिलहाल गांव में तनाव और आक्रोश दोनों ही देखने को मिल रहे हैं.

Advertisements
Advertisement