बलरामपुर: थाना शंकरगढ़ क्षेत्र में एक महिला को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. आरोपी की पहचान लालसेखन केंवट पिता स्व. रामाधार केंवट, निवासी महुआडीह, थाना शंकरगढ़, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 14 जुलाई 2025 को थाना शंकरगढ़ में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में उसने बताया कि उसके पति की मृत्यु वर्ष 2018 में हो चुकी है. उसी दौरान उसका रिश्तेदार लालसेखन केंवट ने उससे शादी करने का झांसा देकर 2021 से लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने विवाह की बात की तो आरोपी मुकर गया और उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए हाथ-मुक्के से मारपीट भी की.
महिला की शिकायत पर थाना शंकरगढ़ में आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 69, 294, 351(2), 115(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी का सुराग लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.