राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट एक कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली है। जीआरपी पुलिस को घटनास्थल से तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मंदिर प्रसाद समिति के कुछ सदस्यों और ट्रस्ट के अन्य लोगों के नाम लिखे हैं।
सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि समिति ने उन पर 2-3 लाख रुपए की वित्तीय अनियमितता का झूठा आरोप लगाया था। इससे वे मानसिक रूप से परेशान थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंदिर प्रसाद समिति उन पर पैसों की वसूली का दबाव बना रही थी। कर्मचारी ने सुसाइड नोट में पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
20 साल से कर रहा था काम
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 20 साल से काम कर रहे कर्मचारी परमानंद प्रसाद (चंदू) के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह स्थानीय अंडरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर उनका शव मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना से मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं। स्थानीय लोग और श्रद्धालु निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। मंदिर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। जीआरपी पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है।