Left Banner
Right Banner

कोंडागांव में अवैध कटाई और अतिक्रमण पर रोक:जंगल बचाने में ग्रामीणों ने की पहल; वन विभाग का स्थानीय लोग दे रहे सहयोग

कोंडागांव जिले में जंगलों की सुरक्षा के लिए अब ग्रामीण खुद आगे आ रहे हैं। वन विभाग और स्थानीय लोगों की संयुक्त पहल से जंगलों की अवैध कटाई पर अंकुश लग रहा है।

अमरावती वनपरिक्षेत्र में हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई की गई। वन विभाग को आर.एफ. 262 क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की सूचना मिली थी। जांच में पाया गया कि अमरावती के दो निवासी दुवाल और कानू ने वन भूमि पर अवैध बाड़े बना रखे थे। वे खेती के लिए बिजली के तार और पोल का उपयोग कर रहे थे।

वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने तुरंत कार्रवाई की। दोनों अतिक्रमणकारियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण 21181/04 दर्ज किया गया। टीम ने अतिक्रमण हटाया और सभी अवैध सामान जब्त कर लिया।

गांव वाले दे रहे अवैध कटाई की सूचना

अब गांव-गांव में लोग जंगल बचाने की मुहिम से जुड़ रहे हैं। वे न सिर्फ वन विभाग की मदद कर रहे हैं, बल्कि अवैध कटाई की सूचना भी दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल उनके जीवन का आधार हैं। उन्हें यहीं से जलावन, औषधियां और वनोपज मिलती है।

जंगलों की सुरक्षा को मिल रही मजबूती

अमरावती रेंज के परिक्षेत्र अधिकारी प्रतीक वर्मा के अनुसार, ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की कार्रवाई और प्रभावी हो गई है। स्थानीय लोगों की जागरूकता से जंगलों की सुरक्षा को मजबूती मिल रही है।

Advertisements
Advertisement