Left Banner
Right Banner

Noida: यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर रोक, छात्रों ने किया हंगामा

ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बीती रात यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. यूनिवर्सिटी के छात्र रात 11 बजे के बाद ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की मांग कर रहे थे, जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 11 बजे के बाद कैंपस में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर रोक लगा रखी थी. इसे लेकर छात्र भड़क गए और सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शुक्रवार रात ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के समय पर रोक लगाए जाने का कड़ा विरोध किया. छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन जबरन रात 11 बजे के बाद कैंपस में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर रोक लगा रहा है. सैकड़ों की संख्या में छात्र इकट्ठा होकर कैंपस में पहुंचे और हंगामा किया.

इस दौरान छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. छात्रों का विरोध बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने किसी तरह छात्रों को शांत कराया. पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी यूनिवर्सिटी है. जहां यूनिवर्सिटी कैंपस में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने का समय रात 11 बजे तक तय किया गया है.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से की बातचीत

इसके बाद प्रबंधन ने कैंपस में ऑनलाइन खाना आने पर रोक लगा दी है. इससे नाराज छात्रों ने विरोध प्रदर्शन और हंगामा करना शुरू कर दिया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से बातचीत की और बातचीत के बाद छात्र शांत हुए. हालांकि, इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. न ही मीडिया को कोई जानकारी दी गई है.

Advertisements
Advertisement