Vayam Bharat

मुस्लिम बहुल देश में ‘हिजाब’ पहनने पर प्रतिबंध! बच्चों के ईद मनाने पर भी रोक

मुस्लिम बहुल मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान हिजाब पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है. तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान की सीमा से लगा ताजिकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन में 19 जून को इसे लेकर एक बिल पारित हुआ था जिसके बाद अब यहां हिजाब पहनना गैरकानूनी माना जाएगा. कानून के तहत बच्चों के ईद मनाने पर भी रोक रहेगी. हिजाब पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक संसद के ऊपरी सदन मजलिसी मिल्ली के 18वें सत्र के दौरान पारित किया गया था. ताजिकिस्तान की न्यूज एजेंसी एशिया-प्लस ने बताया सदन के प्रमुख रुस्तम इमोमाली की मौजूदगी में विधेयक को पारित किया गया.

Advertisement

विधेयक में मजलिसी मिल्ली ने इस्लाम के दो प्रमुख त्याहारों, ईद उल फितर और ईद उल अजहा पर ‘एलियन कपड़े’ पहनने और बच्चों के उत्सव मनाने पर प्रतिबंध की बात कही गई है. 8 मई को देश की संसद के निचले सदन मजलिसी नमोयंदागोन ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी. इस विधेयक के जरिए मुख्य तौर पर इस्लामिक कपड़ों खासकर हिजाब को निशाना बनाने की कोशिश की गई है.

मजलिसी नमोयंदागोन ने कुछ समय पहले प्रशासनिक उल्लंघन संहिता (code of administrative violations) में संशोधन को मंजूरी दी थी जिसके बाद संसद में यह विधेयक लाया गया. नए संशोधनों के अनुसार, कानून के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. प्रशासनिक उल्लंघन संहिता में पहले हिजाब या अन्य धार्मिक कपड़ों को पहनने को उल्लंघन के रूप में उल्लेख नहीं किया गया था.

हिजाब प्रतिबंध कानून के उल्लंघन पर भारी जुर्माना

रेडियो लिबर्टी की ताजिकिस्तान सर्विस ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति नए कानून का उल्लंघन करता है, उस पर 7,920 सोमोनिस (62,183 रुपये) और कानूनी संस्थाओं द्वारा इस उल्लंघन पर लिए 39,500 सोमोनिस (3 लाख 10 हजार 133 रुपये) जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा, दोषी पाए जाने पर सरकारी अधिकारियों और धार्मिक प्राधिकारियों पर क्रमशः 54,000 सोमोनिस (4 लाख 23 हजार 980 रुपये) से 57,600 सोमोनिस (4 लाख 52 हजार 245 रुपये) तक का भारी जुर्माना लगाया जाएगा.

ताजिकिस्तान में सालों से हिजाब पर अनाधिकारिक प्रतिबंध लगा है जिसे अब आधिकारिक किया जा जा रहा है. ताजिकिस्तान ने अनौपचारिक रूप से लंबी दाढ़ी रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. 2007 में, शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों के लिए इस्लामी कपड़ों और वेस्टर्न स्टाइल की मिनीस्कर्ट दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया और बाद में इस प्रतिबंध को सभी सरकारी संस्थानों में लागू कर दिया गया था.

राष्ट्रीय ड्रेस को बढ़ावा दे रही ताजिकिस्तान की सरकार

हाल के सालों में वहां की सरकार ने ताजिकिस्तान के राष्ट्रीय ड्रेस को बढ़ावा देने के लिए एक कैंपेन शुरू किया है. साल 2018 में ‘द गाइडबुक ऑफ रिकमेंडेड आउटफिट्स इन ताजिकिस्तान’ नामक एक गाइडबुक लाया गया था जिसमें बताया गया था कि देश की महिलाओं और पुरुषों को कैसे कपड़े पहनने हैं. 2017 में, लोगों के फोन पर सरकार की तरफ से मैसेज आया कि ‘देश की महिलाओं से राष्ट्रीय पोशाक पहनने का आग्रह किया जाता है.’

Advertisements