बंडा से BJP विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी की गाड़ी पर पत्थर से हमला, शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे

जिले की बंडा विधानसभा से भाजपा के विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ‘लंबरदार’ के वाहन पर पत्थरबाजी की गई है. विधायक शनिवार रात को शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी बरायठा थाना के करई गांव के पास उनके वाहन पर पत्थरबाजी की गई. विधायक वाहन में जहां बैठे थे, उसी ओर आकर एक बड़ा पत्थर लगा और कांच टूट गया. हालांकि, विधायक को किसी तरह की चोट नहीं आई है. इस घटनाक्रम को लेकर विधायक ने बरायठा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटना की खबर मिलते ही उनके समर्थक भारी संख्या में थाने में जमा हो गए.

थाना बरायठा से मिली जानकारी के अनुसार बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी शनिवार रात को अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. लौटते वक्त कराई गांव के पास उनकी कार एमपी-15-जेडबी- 0042 पर पत्थर से हमले किए गए हैं, जिसकी शिकायत विधायक ने थाने में दर्ज कराई है. विधायक की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा, ‘ शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शादियां थीं. शादी समारहों में शामिल होने के लिए अपने वाहन से गया था. विधानसभा के बगरोई, रिछाई और शाहगढ़ में शादी समारोह में शामिल होकर वापस बंडा लौट रहे थे, तभी कराई गांव के पास सिलोट नदी के घाट पर अज्ञात व्यक्ति ने चलती गाड़ी पर पत्थर मारा. पत्थर उसी तरफ आकर लगा, जहां मैं बैठा था. पत्थर इतना तेज था कि गाड़ी का कांच टूट गया और कांच के टुकड़े मेरे ऊपर आकर गिरे.’

बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली ने कहा, ‘बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी शाहगढ़ की तरफ से आ रहे थे. तभी सिलोट नदी के घाट पर उनकी गाड़ी पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मारा है. पत्थर लगने से उनकी गाड़ी का कांच टूटा है. शिकायत पर मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement