बांदा: घर के बाहर पड़ा मिला शव, हत्या का कारण जानने में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh: बांदा में एक युवक की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई. युवक के परिजन फिलहाल हत्या के कारणों को नहीं बता पा रहे हैं. युवक का शव घर के बाहर ही पड़ा हुआ मिला है. पुलिस ने सव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना शहर कोतवाली के काशीराम कॉलोनी की है. जहां अपनी पत्नी व परिवार सहित रहने वाला अजय निगम अपनी कॉलोनी के बाहर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. परिजनों ने बताया कि, उसके सर पर गहरी चोट लगी हुई थी. सुबह लोगों ने जब देखा तब घटना की जानकारी हो सकी. मृतक की पत्नी का कहना है कि रात को सभी लोग खाना खाकर के सो गए थे. सुबह उसके पति कैसे बाहर गए या किसने बुलाया उसकी जानकारी नहीं है. सुबह जब लोगों ने बताया तब घटना की जानकारी हो सकी है.

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ सिटी का कहना है कि पूरे मामले की एफआईआर दर्ज करके जांच की जाएगी. और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के बाद पूरी काशीराम कॉलोनी में लोग सकते में आ गए हैं.

Advertisements
Advertisement