अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर बीते रविवार को पेंसिल्वेनिया में चुनावी सभा के दौरान जानलेवा हमला किया गया था. इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए थे. हमले के बाद ट्रंप पहली बार रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में नजर आए.
हमले के बाद विस्कॉन्सिन के मिल्वॉकी शहर में सोमवार को हुए रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) में पहली बार ट्रंप को देखा गया. इस दौरान उनके कान पर बैंडेज लगा हुआ था और वह पूरे आत्मविश्वास के साथ मंच पर आए.
रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में ट्रंप को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना लिया गया. उन्हें डेलिगेट्स के 2,387 वोट मिले, जबकि उम्मीदवारी तय करने के लिए 1,215 वोटों की ही जरूरत होती है.
JD Vance को चुना रिपब्लिकन पार्टी का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
ट्रंप ने इस दौरान ओहायो के सीनेटर जेम्स डेविड वेंस (39) को रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुना. वेंस 2022 में पहली बार ओहायो से सीनेटर चुने गए थे.
जेडी वेंस किसी समय में ट्रंप के कट्टर विरोधी थे. वह समय-समय पर ट्रंप की आलोचना करते रहते थे. उन्होंने 2015 में एक इंटरव्यू में ट्रंप की लीडरशिप पर सवाल उठाए थे. उस समय ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे.
ट्रंप पर कैसे हुआ था हमला?
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे कि तभी तड़ातड़ गोलियां चलने लगीं. एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूकर निकली. ट्रंप के कान से खून छलछला उठा, तभी सिक्योरिटी गार्ड्स आए और उन्होंने ट्रंप को चारों तरफ से घेरकर घटनास्थल से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं सीक्रेट सर्विस के ने हमलावर को मौके पर मार गिराया.
ट्रंप के बाल-बाल बचने के बाद कहा जा रहा है कि टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल न करने का फैसला उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ. दरअसल, ट्रंप अपनी रैली के दौरान टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज पहली बार उन्होंने कहा कि वह इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि मैं आज टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल नहीं करूंगा और आपसे सीधा संवाद करूंगा. तभी फायरिंग हुई और गोली उनके कान को छूकर निकल गई.
हम डरेंगे नहीं
हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आपके विचारों और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. सिर्फ ईश्वर ने ही इस अकल्पनीय घटना को होने से रोका. लेकिन हम डरेंगे नहीं, बल्कि अपने विश्वास में दृढ़ रहेंगे. हमारा प्यार अन्य पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए है. हम उन लोगों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं जो हमले में घायल हुए थे और हमारे दिलों में उस इंसान की याद है, जो इतनी बुरी तरह मारा गया. अब ये ज्यादा जरूरी है कि हम एकजुट रहें और अमेरिकियों के रूप में अपना सच्चा चरित्र दिखाएं, मजबूत और दृढ़ रहें. बुराई को जीतने न दें. मैं अपने देश से प्यार करता हूं और आप सभी से प्यार करता हूं.