रायबरेली में 93 ग्राहकों के 1.97 लाख रुपए लेकर फरार हुआ बंधन बैंक का कर्मचारी, केस दर्ज

रायबरेली: जगतपुर में स्थित बंधन बैंक के रिलेशनशिप ऑफीसर ने ग्राहकों से पैसा लेकर उनके खातों में जमा नहीं किया. वह पैसा लेकर फरार हो गए. अब बैंक के एरिया मैनेजर ने केस दर्ज कराया है. बंधन बैंक शाखा जगतपुर के ऑडिट में यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है. इसके एरिया मैनेजर संजय तिवारी ने रिलेशनशिप ऑफीसर अभिषेक सिंह निवासी गोधरा थाना फतेहपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है.

एरिया मैनेजर ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि 93 ग्राहकों का 197290 रुपए वसूल करके उनके खातों में नहीं जमा किया गया. मैनेजर ने बताया कि बैंक से ऋण लेने वाले 93 लोगों से अभिषेक हर माह किस्त के रूप में पैसे वसूल लेते थे, लेकिन जमा नहीं करते थे. पैसा समय पर जमा नहीं हुआ तो खाताधारकों के बचत खाते से पैसे कटने लगे. पैसे कटने का संदेश मिला तो लोगों ने बैंक में शिकायत दर्ज कराई. 16 जुलाई को आरोपी कर्मचारी अपने घर गया और इस्तीफा भेज दिया. बिना किसी अधिकारी को सूचना दिए शाखा प्रबंधक राघयेंद्र सिंह ने उनके इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया.

इधर, बैंक में ऑडिट कराई गई तो घपला सामने आ गया. 93 लोगों से 1,97,290 रुपये लिए गए, लेकिन खाते में जमा नहीं किए गए. एरिया मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया है कि एरिया मैनेजर की तहरीर पर रिलेशनशिप ऑफिसर अभिषेक सिंह पर गबन का केस दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement