सुपौल : जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत सिमराही में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार पर बांग्लादेश का झंडा लगा देखा गया. यह घटना मंगलावर को सामने आई जब स्थानीय लोगों ने देखा कि एक ग्रे रंग की कार, जिस पर स्पष्ट रूप से बांग्लादेशी झंडा लगा हुआ था, क्षेत्र में बिना किसी डर के घूम रही थी.
बताया जा रहा है कि यह कार बेरदह की ओर से आती हुई सिमराही स्थित रेफरल अस्पताल राघोपुर रोड में घुसी, फिर रामनगर रोड होते हुए बायपास के रास्ते एनएच-27 पहुंची. इसके बाद कार भपटियाही की दिशा में निकल गई. इस दौरान कई लोगों ने कार का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्थानीय लोगों ने जब कार पर बांग्लादेश का झंडा देखा तो वे हैरान रह गए. ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे, क्या यह महज एक शरारत है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश? कार का नंबर बीआर 50के 7641 बताया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट है कि यह गाड़ी सुपौल जिले की ही है. इसके बावजूद कार पर विदेशी झंडा कैसे और क्यों लगाया गया, यह रहस्य का विषय बना हुआ है.
इधर जब इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि कार मालिक कौन है और झंडा क्यों लगाया गया.
स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द कार्रवाई करे. वहीं, सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी यह मामला सोचने योग्य बन गया है क्योंकि सीमावर्ती इलाके में इस तरह की गतिविधि कई संभावनाओं की ओर इशारा करती है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी. इधर पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इधर, सुपौल पुलिस का कहना है कि मजदूर किसान वर्ग का धरना-प्रदर्शन से जुड़ा झंडा है, बांग्लादेश का झंडा नहीं है. झंडा पर गाड़ी चालक जल्दबाज़ी में लोगों लगाना भूल गया था.