भारत को नजरअंदाज करता बांग्लादेश, इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने से किया इनकार ..

मौसम विज्ञान विभाग के 150 साल पूरे होने पर भारत सरकार ‘अखंड भारत’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. 14 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले इस सेमिनार के लिए अविभाजित भारत का हिस्सा रहे पड़ोसी देशों को भी न्योता भेजा गया है. पाकिस्तान इसमें शामिल होगा लेकिन बांग्लादेश ने इस सेमिनार में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

इस सेमिनार के लिए पाकिस्तान-बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान, म्यांमार, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल को न्योता भेजा गया है. पाकिस्तान ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है लेकिन बांग्लादेश ने इससे इनकार कर दिया. बांग्लादेश मौसम विभाग (BMD) के कार्यवाहक निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने कहा कि भारत मौसम विभाग ने इस इवेंट के लिए हमें आमंत्रित किया है पर हम इसमें नहीं जा रहे.

15 जनवरी 2025 को IMD की 150वीं वर्षगांठ

मोमिनुल इस्लाम ने कहा कि सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्राओं को सीमित करना एक दायित्व है इसलिए हम इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग 15 जनवरी 2025 को 150वीं वर्षगांठ मनाएगा. आईएमडी की स्थापना विनाशकारी मौसम संबंधी घटनाओं के बाद की गई थी. शुरुआत में इसका मुख्यालय कोलकाता में था. इसके बाद इसका हेडक्वार्टर 1905 में शिमला, 1928 में पुणे और 1944 में दिल्ली शिफ्ट हुआ. आईएमडी की स्थापना ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान 1875 में हुई थी.

Advertisements
Advertisement