Vayam Bharat

इलाज के लिए भारत आए बांग्लादेश के सांसद लापता, पुलिस कर रही जांच

बांग्लादेश अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम इलाज के लिए भारत आने के बाद करीब पांच दिनों से लापता हैं. अजीम 12 मई को कोलकाता पहुंचे और बारानगर में एक दोस्त के घर पर रुके. इसके बाद वह 14 मई को दोस्त के घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे.

Advertisement

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त आलोक राजोरिया ने बताया, ‘बारानगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. हमने जांच शुरू कर दी है. हम उस व्यक्ति का पता लगाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं.’

आलोक राजोरिया ने बताया कि ‘राज्य पुलिस ही नहीं, हम बिहार और छत्तीसगढ़ पुलिस से भी इस मामले में बात कर चुके हैं क्योंकि शख्स के मोबाइल की आखिरी टावर लोकेशन बिहार में मिली थी. मामले को तेजी से सुलझाने के लिए पहले से ही बैठक चल रही है. हम परिवार की लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं.’

सांसद अनवारुल अजीम का फोन 14 मई से बंद है, इसलिए उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब वह कोलकाता आए तो वह बारानगर में अपने इस दोस्त के घर पर रुके. जब वह पिछले मंगलवार को घर से निकले, तो उसने दोस्त के परिवार से कहा कि वह उस रात या यदि संभव नहीं हुआ, तो अगले दिन लौट आएंगे.

लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसके बाद से उनका पता नहीं चल पाया है. साथ ही, अक्सर कोलकाता आने के कारण वह यहां जिस नंबर का उपयोग करते हैं वह भी बंद है. बांग्लादेश के सांसद के मित्र के घर से बारानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई तो पुलिस ने जांच शुरू की.

Advertisements