बांग्लादेश: ढाका विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताई संवेदना, कहा- भारत हर संभव मदद के लिए तैयार 

pm narendra modi on bangladesh dhaka air crash: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की राजधानी में हुए विमान हादसे पर संवेदना व्यक्त की है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ढाका में हुए विमान हादसे में कई लोगों की, जिनमें अधिकतर छात्र हैं, मौत और घायल होने की खबर से बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. हम दुख के घरड़ी में परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. भारत इस मुश्किल घड़ी में बांग्लादेश के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता देने को तैयार है’.

यह दुर्घटना उस समय हुई जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक प्रशिक्षण विमान (चीन निर्मित एफ-7 जेट) उड़ान के दौरान नियंत्रण खो बैठा और ढाका के उत्तरा इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से जा टकराया. यह हादसा उस समय हुआ जब कक्षाएं चल रही थीं, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई.

विमान हादसे में क्या अपडेट है अब तक?

विमान के टकराने के बाद जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई. टीवी फुटेज में काली धुएं की मोटी लपटें आसमान में उठती दिखीं. राहत-बचाव दलों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराने का काम शुरू किया.

अब तक हादसे में एक व्यक्ति की मौत और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. हालांकि, प्रशासन ने अब तक यह नहीं बताया कि छात्रों में से कितने लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा कि इस हादसे की पूरी जांच करवाई जाएगी और सभी प्रभावितों को मदद पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा, ‘इस दुर्घटना में एयरफोर्स, छात्रों, माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती. यह पूरे देश के लिए एक गहरे दुख का समय है’.

Advertisements