बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही स्थिति खराब बनी हुई है. भारत के साथ भी रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. इसके बाद भी बांग्लादेश के 50 जजों को भारत में ट्रेनिंग दी जाएगी. उनकी ये ट्रेनिंग कार्यक्रम 10 दिन चलेगी. इन सभी को मध्य प्रदेश के भोपाल में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी और राज्य न्यायिक अकादमी में प्रशिक्षण में ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें बांग्लादेश से किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह ट्रेनिंग कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट की सलाह के बाद किया जा रहा है. ये ट्रेनिंग प्रोग्राम 10 फरवरी से 20 फरवरी तक चलने वाला है. प्रशिक्षण के लिए सहायक न्यायाधीश, वरिष्ठ सहायक न्यायाधीश, संयुक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं समकक्ष रैंक के अधिकारियों को इस ट्रेनिंग के लिए चुना गया है.
भारत सरकार उठाएगी इस ट्रेनिंग का खर्च
रिपोर्ट में कहा गया है कि कानून, न्याय और संसदीय मामलों के मंत्रालय के कानून एवं न्याय प्रभाग के उप सचिव (प्रशिक्षण) अबुल हसनत की तरफ से असाइन एक सर्कुलर में कहा गया है कि ट्रेनिंग का पूरा खर्च भारत सरकार की तरफ से उठाया जाएगा. यही कारण है कि किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली गई है.
बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत खराब
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही वहां पर हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. लगातार उनके घर और धार्मिक स्थलों पर हमला किया जा रहा है. इसके साथ ही उनकी दुकानों को भी टारगेट किया जा रहा है. भारत की तरफ से इस बारे में कई बार सवाल उठाया गया. इसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. वहीं पिछले महीने इस्कॉन संत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. कई बार जमानत याचिका लगाने के बाद भी उन्हें बेल नहीं दी गई. इसके बाद भी भारत की तरफ से ये ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है.