कटक: बांग्लादेश की एक नाबालिग लड़की को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को कटक में दंपती को गिरफ्तार किया है. खबर के मुताबिक, मधुपटना थाने के अधिकारियों ने मसाज पार्लर में देह व्यापार के लिए मजबूर की जा रही नाबालिग को वहां से मुक्त कराने के दौरान आरोपी दंपती को हिरासत में लिया.
पुलिस ने बताया कि, मासूम लड़की को देह व्यापार के लिए मजबूर करने वाले आरोपी दंपती ओम प्रकाश चौधरी और जैस्मीन चौधरी है. आरोपी पति-पत्नी राजस्थान के रहने वाले हैं और यहां कटक के गोपालपुर इलाके में रहते हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों पेशेवर दलाल हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति-पत्नी को कोर्ट में पेश किया.
गिरफ्तार दंपती से कटक पुलिस ने लड़की को जबरन देह व्यापार में धकेलने से जुड़े मामले में पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उनके खुलासे के मुताबिक, दंपती ने ज्यादा पैसे कमाने के लालच में नाबालिग लड़की को देह व्यापार के दलदल में धकेलने के लिए मजबूर किया था.
बांग्लादेश से आई नाबालिग लड़की कुछ दिनों तक कोलकाता में रही. उसके बाद पिछले तीन महीने से वह कटक और भुवनेश्वर में रह रही थी. खबर के मुताबिक, दलाल ने उसे पहले नौकरी दिलाने के बहाने पार्लर में रखा और फिर उसका शारीरिक शोषण किया.
कटक सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष प्रमोद किशोर आचार्य के अनुसार, पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के बाद उसका बयान रिकॉर्ड कर लिया जाएगा. खबर के मुताबिक, दलाल ने नाबालिग लड़की को नौकरी का लालच दिया और उसे अवैध गतिविधियों में शामिल कर लिया. सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष ने कहा कि वह कैसे घर लौटेगी, इस पर भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
कॉल रिकॉर्ड की जांच और दोनों पति-पत्नी से पूछताछ के बाद पुलिस को उनके खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं. पुलिस ने पाया है कि, आरोपी पति-पत्नी पेशेवर दलाल हैं. इस बीच, संबंधित नाबालिग लड़की के परिवार ने जिला बाल कल्याण समिति को एक पत्र लिखकर उसे घर भेजने का अनुरोध किया है डीसीपी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘चूंकि वह नाबालिग है, इसलिए उसका बयान मजबूत सबूत है और इसके आधार पर दंपती को अदालत में पेश किया गया.