Vayam Bharat

पूजा बनकर 6 साल से कानपुर में रह रही थी बांग्लादेशी नजमा, आश्रय देने वाली दो और महिलाएं गिरफ्तार

कानपुर पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला बांग्लादेशी है, जो अवैध रूप से भारत में रह रही थी यानि बिना पासपोर्ट और वीजा के. वह 6 साल पहले भारत की सीमा में घुसी थी और तब से नाम बदलकर कानपुर में रह रही है. इस मामले की जानकारी केंद्रीय एजेंसीज को भी दे दी गई है.

Advertisement

कल्याणपुर थाना पुलिस ने बताया कि एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया गया है, जो बिना पासपोर्ट और वीजा के यहां रह रही थी. इसके साथ ही कोलकाता और दिल्ली निवासी दो अन्य महिलाओं को भी पकड़ा गया है. इन्होंने बांग्लादेशी महिला को आश्रय दिया था और घर का काम करवाती थी. बांग्लादेशी महिला का नाम नजमा है, वह पूजा बनकर 6 साल से कानपुर में रह रही थी .

पुलिस आयुक्त कल्याणपुर के मजुताबिक, संबंधित एजेंसी को इस मामले की जानकारी दे दी गई है. जांच-पड़ताल की जा रही है. दो महिलाओं को बांग्लादेशी नागरिक को रखने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में पता चला है कि रीना नाम की महिला पति को छोड़कर काफी समय पहले कानपुर आ गई थी. यहीं उसकी मुलाकात ज्योति से हुई. इसके बाद दोनों साथ रहकर घरों में काम करने लगे. बकौल रीना- कुछ समय पहले नजमा उन्हें सड़क पर टहलते हुए मिली. चूंकि वह बंगाल की रहने वाली है, ऐसे में बंगाली भाषा में बात कर नजमा के बारे में जानकारी कर उसे आसरा दे दिया. फिलहाल, पुलिस को ये कहानी पच नहीं रही है इसलिए तीनों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.

नजमा का कहना है कि 6 महीने पहले वह भारत की सीमा में छुपते-छुपाते आई थी और तब से यहीं रह रही है. फिलहाल, पुलिस को उसके पास से कोई सरकारी दस्तावेज नहीं मिला है. हालांकि, पकड़ी गईं अन्य दो महिलाओं के के पास से पैन कार्ड, डिपेंडेंट आईडी कार्ड, पीएनबी एटीएम कार्ड, तीन विजिटिंग कार्ड के साथ अंगूठी और पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.

Advertisements