भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई, 2025) को सीजफायर समझौते का ऐलान हुआ. भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते की घोषणा की. इस ऐलान पर अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी.
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहाकार मोहम्मद यूनुस ने अपने पोस्ट में कहा, “मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताने और बातचीत में शामिल होने के लिए तहे दिल से सराहना करता हूं.”
यूनुस ने अपने पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप की सराहना करते हुए कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान के बीच प्रभावी रूप से मध्यस्थता कराने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियो की भी सराहना करना चाहुंगा.”
उन्होंने आगे कहा, “बांग्लादेश कूटनीकित तरीके से मतभेदों को सुलझाने के प्रयासों को लेकर अपने दोनों पड़ोसी देशों का समर्थन करना जारी रखेगा.”
भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान के छूट गए थे पसीने
पाकिस्तानी आतंकी हमले के बाद जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जवाबी कार्रवाई की, तो इससे पाकिस्तान के पसीने छूट गए. पाकिस्तानी सरकार दुनिया के अन्य देशों से भारत पर दबाव डालने की गुहार लगाने लगा. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल हमलों का करारा जवाब दिया और उसके सभी हमलों को हवा में नाकाम कर दिया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने समझौते के लिए की मध्यस्थता
वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल के एक पोस्ट में भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते पर बनी सहमति की बात कही. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता के चलते ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता संपन्न हुआ है.
डोनाल्ड ट्रंप के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने सीजफायर की ऐलान किया. जिस पर भारत ने सहमति जताई.