Vayam Bharat

पैसे जमा करने गए शख्स पर बैंक कर्मचारियों का अभद्र व्यवहार, बाहर आकर आत्मदाह की कोशिश

बिजुआ : भीरा थाने के गांव मालपुर स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा में ग्राहक और बैंक कर्मियों के बीच विवाद हो गया. स्थिति मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद ग्राहक ने बैंक के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को नियंत्रण में किया.

Advertisement

शुक्रवार को बैंक में पैसे जमा करने गए ग्राहक दिनेश कुमार की बैंक कर्मियों से कुछ कहासुनी हो गई. आरोप है बैंक कर्मियों ने दिनेश के साथ अभद्रता की। इससे आक्रोशित होकर उसने बैंक शाखा के बाहर आकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि समय रहते कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया. इतने में काफी भीड़ एकत्र हो गई.

इसी बीच भीड़ में से ही किसी ने ग्राहक तथा बैंक कर्मी पर गन्ने से हमला कर दिया. बैंक में विवाद होने पर पड़रिया तुला पुलिस पिकेट कीक फोर्स पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया. पीड़ित दिनेश कुमार कोटेदार निवासी बैबहा मुन्नूसिंह ने बताया कि वह ऋण खाते में 90 हजार रुपये जमा करने आया था और पासबुक घर भूल गया था.

उसने बैंक में मौजूद महिला कर्मचारी से अपना खाता नंबर जानना चाहा .महिला कर्मचारी ने दूसरे काउंटर पर मौजूद सुमित सिंह के पास भेज दिया. सुमित सिंह उस समय अपने मोबाइल में व्यस्त थे. उसने जब दो बार खाता नंबर मांगा गया तो सुमित सिंह उत्तेजित हो गए और बहुत भला बुरा कहा.

भीरा एसओ पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि कोटेदार दिनेश तथा कैशियर में विवाद हुआ है. दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार का कहना है कि दिनेश कुमार नशे की हालत में थे और किसी दूसरे के खाते का विवरण मांग रहे थे. चूंकि बैंक किसी दूसरे का विवरण नहीं दे सकती, इस कारण मना किया गया. इसी पर दिनेश भड़क गए। बैंक प्रबंधक ने भी पुलिस को तहरीर दी है.

Advertisements