इटावा : मामला है इकदिल के एक पत्रकार के परिवार का Indusind bank के कर्मचारी संदीप कुमार व उनके साथ उसी बैंक का का कर्मचारी चेम्पियन भी साथ आये दोनों ने मिलकर लगाया 90 हजार का चूना.
इकदिल निवासी अंकित पुत्र उदय भान सिंह का छोटा सा जनरल स्टोर है दुकान को ज्यादा बढ़ाने के लिए उन्होंने indusind bank से सम्पर्क किया bank से दोनों कर्मचारी संदीप व चेम्पियन आये दुकान पर लोन की पूरी फॉर्मेलिटी की व बैंक द्वारा जो किट खाता खुलवाते समय दी जाती है वह दी दुबारा दो घंटे बाद संदीप दुकान पर पहुँचे और बोले की अंकित की उम्र अभी 18 वर्ष मे तीन महीने कम है तो लोन तीन महीने बाद हो पायेगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
और वह किट वापस ले गए ग्राहक ने सोचा की अब लोन तीन महीने बाद होगा लेकिन 6अगस्त 2024 को बैंक से फोन आया की अंकित को लेकर इटावा indusind bank की ब्रांच आ जाओ काम होने की वजह से मैंने कल आने के लिए कहा तो शाम को ब्रांच मैनेजर और कर्मचारी हमारे पास आये तब जाकर इस फ्रॉड का खुलासा हुआ.
जानकारी होने पर इस घटना की सूचना व्हट्सप के द्वारा जिलाधिकारी जी को दी डीएम के आदेश पर सदर एसडीएम ने पूरी बात सुनी व इकदिल थाने मे स्वयं थाना अध्यक्ष को फोन करके मेरे बारे में अवगत कराया व मेरी बात सुनने के लिए कहा एसडीएम के आदेश पर मैंने लिखित सूचना इकदिल थाने पर दी प्रार्थी इंसाफ के लिए भटक रहा है मजे की बात तो ये है की लोन निकलने के बाद किस्तें ये कर्मचारी मिलकर भरते रहे मुझे तो महीने बाद खबर लगी ज़ब तीसरी किस्त नहीं दी गयी .
इस लोन के कारण मेरी सिविल भी खराब हो रही है
ज़ब दोनों कर्मचारियों से फोन पर बात की तो दोनों एक दूसरे पर फ्रॉड का आरोप लगा रहे है.
बैंक का कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं से बार बार गुजारिश कर रहा हूँ मेरी सिविल खराब हो रही है लेकिन बैंक वाले नहीं सुन रहे है इकदिल थाना प्रभारी को एसडीएम के आदेशानुसार लिखित शिकायत दी है.