इंदौर के आजाद नगर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। महिला के मुताबिक उसके घर के पास में निजी बैंक में कार्यरत एक गार्ड उस पर गलत नजर रखता है। वह आये दिन पीछा करता है। हद तो तब हो गई जब वह पीछा करते हुए खाटूश्याम तक पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
आजाद नगर पुलिस ने बताया कि 38 साल की शादीशुदा महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी पवन पांडेय एक निजी बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। उसके खिलाफ छेड़छाड़ और पीछा करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। जिस बैंक में पवन बैंक गार्ड है, वह महिला के घर के पास ही है। ऐसे में महिला जब भी घर से बाहर जाती है तो आरोपी उसे अश्लील इशारे करता है।
बोला- बहुत दिनों से देख रहा हूं, तुम्हें पसंद करता हूं
18 मार्च की रात में महिला अपने मायके जा रही थी तो वह पीछा करते हुए पहुंचा और कहा कि बहुत दिनों से देख रहा हूं। मैं तुम्हें पसंद करता हूं। इसके बाद 21 मार्च को हम परिवार के लोगों के साथ खाटू श्याम जा रहे थे। जिसमें पवन भी पीछा करते हुए आ गया। उसने खाटू श्याम तक पीछा किया। 23 मार्च को परिवार के साथ इंदौर पहुंची। बाद में परिवार को पूरी बात बताई। मंगलवार को महिला ने अपने पति को पूरी घटना बताई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया गया है।
इधर, इंस्टाग्राम आईडी से वायरल किए फोटो इसी तरह एक अन्य मामले में बाणगंगा के मरीमाता इलाके में रहने वाली एक महिला ने रामकृष्ण कुर्मी नाम की इंस्टाग्राम आईडी से उसके फोटो एडिट कर अश्लील कमेंट्स के साथ वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि इस आईडी से उसकी आईडी पर भी धमकियां आ रही है।
जब इस आईडी पर आरोपी से कहा गया कि वह उसे नहीं जानती तो आरोपी अपशब्दों का उपयोग करने लगा। इस दौरान उसका नंबर मांगा तो उसने नंबर भेजा। इस पर समझाने के दौरान भी आरोपी अपशब्द कहता रहा। पुलिस ने मामले मे आरोपी पर केस दर्ज किया है।