धनबाद में बैंक में नकली सोने के गहने रखकर कुछ लोगों ने बैंक से लोन उठा लिया और फरार हो गए. इस तरह बैंक को 1.29 करोड़ रुपया का ठगों ने चूना लगा दिया. यह मामला सरायढेला के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) शाखा का है. बताया जाता है कि 2022 में 28 लोगों ने लोन लिया था. अब बैंक के मैनेजर ने लोन लेने वाले लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार बैंक में 3.5 किलोग्राम नकली सोने के गहने गिरवी रखकर 1.29 करोड़ रुपए कर्ज लेकर 28 लोग फरार हो गए. कुछ दिनों बाद तक जब कर्ज की वसूली नहीं हुई, तो बैंक ने गिरवी रखे सोने की जांच कराई. तब नकली सोना होने का खुलासा हुआ. इससे बैंक में हड़कंप मच गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सोना नकली निकलने के बाद बैंक ऑफ इंडिया सरायढेला शाखा के प्रबंधक ने 32 लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी कराई है. इसके तहत 28 लोनधारक, तीन मूल्यांकनकर्ता और एक बैंककर्मी को नामजद आरोपी बनाया गया है. बैंक के सीनियर मैनेजर ने सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
BEO सरायढेला शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विश्व प्रताप सिंह ने सरायढेला थाने में FIR दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, नकली गहनों के एवज में साल 2022 से जनवरी 2023 के दौरान कर्ज दिए गए. जब लोन धारकों ने पैसा जमा नहीं किया तो उन लोगों को नोटिस दिया गया. इसके बाद भी जब कोई जबाब नहीं मिला. तब जाकर बैंक में गिरवी रखे सोने का मूल्यांकन किया गया. तब पता चला कि यह सारा सोना नकली है.