इटावा: लवेदी क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोरी का मामला सामने आया. चोरों ने बैंक के पीछे स्थित इंटर कॉलेज परिसर के कमरे का दरवाजा तोड़कर और दीवार में नकब लगाकर बैंक में प्रवेश किया. सबसे पहले उन्होंने बैंक के अलार्म सिस्टम को डिसेबल किया.
शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार को घटना का पता तब चला जब वे सुबह अपने सहकर्मियों के साथ ध्वजारोहण के लिए बैंक पहुंचे. बैंक में प्रवेश करते ही उन्होंने लॉकर रूम की दीवार पर नकब देखी. जांच में पता चला कि चोरों ने नकदी और सोने से भरे लॉकर को छेनी-हथौड़ी से तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे.
लॉकर नहीं तोड़ पाने के बाद चोर अपनी पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, सीपीयू और कंप्यूटर लेकर फरार हो गए. थाना प्रभारी कपिल चौधरी को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है.