Left Banner
Right Banner

बांका: स्नान के दौरान बदुआ नदी में डूबने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत

बांका : बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्नान करने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बड़ाहरा गांव निवासी 60 वर्षीय नारायण साह के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, वह बड़ाहरा घाट पर स्नान करने गए थे, जहां अनजाने में गहरे पानी में चले गए और तेज धारा की चपेट में आकर बह गए.

ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें डुब्बा घाट के पास से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.नारायण साह अपने पीछे दो पत्नियां—लखिया देवी और विमली देवी, बेटा रामस्वरूप शाह उर्फ गुज्जू और बेटी मुन्नी देवी सहित अन्य परिजनों को छोड़ गए हैं. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया गया कि हाल की लगातार बारिश से बदुआ नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था, जिससे नदी का बहाव और गहराई खतरनाक हो गई थी। इसी कारण यह हादसा हुआ. परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और पुलिस को भी घटना की जानकारी नहीं दी. ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना पूरे गांव के लिए गहरा आघात है और अब क्षेत्र में शोक का माहौल है.

 

Advertisements
Advertisement