Left Banner
Right Banner

बांका में सांप काटने से सातवीं की छात्रा की मौत,अस्पताल पहुंचते ही गई जान

बांका : बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव में शनिवार को सांप काटने से 11 वर्षीय छात्रा सोनी कुमारी की मौत हो गई. सोनी कुशमाहा मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा थी. मिली जानकारी के अनुसार, सोनी सुबह मवेशियों के लिए घास काटने गांव के बहियार गई थी. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे काट लिया। दर्द और घबराहट महसूस होने पर वह रोते हुए घर लौटी और परिजनों को घटना की जानकारी दी.

लेकिन परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल ले जाने के बजाय पास के अहीरों गांव में झाड़-फूंक कराने का फैसला किया. झाड़-फूंक के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. अंततः स्थिति गंभीर होने पर परिजन उसे धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने स्पष्ट किया कि अस्पताल लाने में हुई देर के कारण बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि सोनी को समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. घटना की सूचना अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है. परिजन पोस्टमॉर्टम को लेकर असमंजस में हैं, जबकि नियम के अनुसार पोस्टमॉर्टम के बाद ही सरकारी सहायता राशि मिल सकती है. इस घटना ने ग्रामीणों को अंधविश्वास छोड़कर समय पर चिकित्सा सुविधा लेने की सीख दी है.

Advertisements
Advertisement