मथुरा में बनेगा बांके बिहारी का स्पेशल बंगला, अब इसी में विराजमान होंगे महाराज; क्यों लिया गया ये फैसला?

विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के फूल बंगले बनना प्रारंभ होने जा रहा हैं. जिसमें ठाकुर बांके बिहारी महाराज अब फूल बंगला में विराजमान होकर भक्तों को सुबह और शाम दर्शन देंगे. साथ ही ठाकुर बांके बिहारी महाराज के लिए फूल बंगला का कार्य देश और विदेशों से आने वाले फूलों से किया जाता है. सुबह और शाम मिलाकर लगभग 200 से अधिक फूल बंगले बनेंगे. ठाकुर बांके बिहारी महाराज फूल बंगले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 8 अप्रैल से फूल बंगला बनाना प्रारंभ हो जाएगा. जिसमें ठाकुर बांके बिहारी महाराज 8 अप्रैल की सुबह से आने वाली हरियाली अमावस्या तक सुबह-शाम भक्तों को फूल बंगले में विराजमान होकर दर्शन देंगे और तो और गर्भ ग्रह से बाहर निकल कर जगमोहन में विराजमान होंगे.

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठाकुर बांके बिहारी महाराज फूल बंगले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देने वाले हैं. वहीं इस बार 200 से अधिक फूल बंगले ठाकुर बांके बिहारी महाराज के बनाए जाएंगे और इन सभी फूल बंगलों में ठाकुर बांके बिहारी महाराज विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे.

फूल बंगला बनाने में कितनी आती है लागत

वहीं इस एक फूल बंगले की अनुमानित लागत लाखों रुपए में आती है और जब इन सभी फूल बंगलों की संख्या जोड़ दी जाए और उनकी कुल लागत निकली जाए तो करोड़ों रुपए होती है. सीधा-सीधा कहा जा सकता है कि ठाकुर बांके बिहारी महाराज के बनने वाले फूल बंगलों में प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए का खर्च होता है जो की भक्त अपनी आस्था अनुसार करते हैं.

भक्तों को फूल बंगले में देंगे दर्शन

वहीं इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बांके बिहारी मंदिर के सेवायक मोहन गोस्वामी ने बताया कि ठाकुर बांके बिहारी महाराज के फूल बंगला 8 अप्रैल से बनना प्रारंभ हो जाएगा. ठाकुर बांके बिहारी महाराज सुबह और शाम भक्तों को फूल बंगले में विराजमान होकर दर्शन देंगे. इस दर्शन को करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त वृंदावन आते हैं. वहीं फूलों के बंगले बनाने का कारण होता है कि ठाकुर बांके बिहारी महाराज को गर्मी से राहत प्रदान की जा सके.

Advertisements