बांसवाड़ा: बड़लिया गांव में 20 घरों में 2 महीने से अंधेरा, नया ट्रांसफॉर्मर भी निकला खराब

बांसवाड़ा: जिले के घाटोल उपखंड के बड़लिया गांव में 20 घरों के लोग 2 महीने से अंधेरे में है.  यहां करीब 2 महीने पहले ट्रांसफॉर्मर जल गया था.  इसके बाद नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, अब वो भी खराब हो गया.  इस कारण गांव के लोग 2 दिन से अंधेरे में रहने को मजबूत है.

नई आबादी बड़लिया के ग्रामीणों ने बताया की 2 माह से घरेलू ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है.  विभाग के कई चक्कर व शिकायतों के बाद करीब महीनेभर पहले नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया.  लेकिन वह भी खराब था जो लगाते ही तुरंत जल गया. उसके बाद से कई बार विभाग के जेईएन, एईएन सहित अन्य अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाकर नए ट्रांसफॉर्मर के लिए मांग कर रहे है.

गांव वालों ने बताया कि बिजली नहीं होने से बारिश के दिनों में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  महिलाएं घरेलू कामकाज अंधेरे में करने को मजबूर हैं. ग्रामीण अमरेंग पटेल, नवीन सुथार, मोगजी पटेल, रूपसिंह पटेल, भंवर पटेल, अमरसिंह यादव सहित अन्य ने विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द से नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की है.

बड़लिया गांव ट्रांसफॉर्मर होने के मामले में घाटोल एईएन मनराज मीणा ने बताया कि आगे से ट्रांसफॉर्मर नहीं आ रहे हैं. आते ही लगा दिया जाएगा.इस बारे में विभाग के अधीक्षण अभियंता भगवान दास बैरवा ने बताया कि आगे से ट्रांसफॉर्मर की समस्या चल रहीं थी. जिले में बड़ी संख्या में ट्रांसफॉर्मर जल गए थे. किल्लत होने पर दूसरे जिलों से उधार लाकर यहां लगवाए जा रहे हैं. जल्द ही वहां भी लगवा दिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement