बांसवाड़ा: क्लिनिक पर गले में खराश की दवाई लेने पहुंची महिला की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि गांव में रिटायर्ड डॉक्टर ने 2 इंजेक्शन लगाए, इसके बाद वह बेहोश गिर पड़ी. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना बांसवाड़ा के कानेला गांव में शुक्रवार दोपहर को हुई. कानेला गांव निवासी मृतका के पति कपिल ने बताया कि उसकी पत्नी दीपिका(19) को गले मे खराश हो रही थी. वह गांव में ही क्लिनिक पर दवाई लेने गई थी.
रिपोर्ट में बताया कि रिटायर्ड डॉक्टर गांव में ही क्लिनिक चलाता है, जिसने दीपिका को 2 इंजेक्शन लगाए. इसके बाद उसे घबराहट होने लगी. उसके मुंह से झाग आने लगे. क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर का बेटा तुरंत ही आनंदपुरी चिकित्सालय लेकर गया. महिला की हालत बिगड़ने लगी तो वह छोड़कर भाग गया. इसके बाद परिजन महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि मृतका की शादी करीब चार महीने पहले 7 मई को कपिल से हुई थी. पीहर सलूम्बर के लोधा गांव में है. महिला की मौत के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.आनंदपुरी थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया- महिला के परिजनों ने गलत इंजेक्शन से मौत होने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दी है. देर शाम होने पर पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है. मृतका का शव अस्पताल की की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है. शनिवार को पोस्टर्मार्टम के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर ही स्थिति क्लियर हो सकेगी.