बांसवाड़ा : पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शेरगढ़ लूट का खुलासा, मंदिरों और मकानों में चोरी करने वाले गैंग को दबोचा

बांसवाड़ा: जिले में पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए दो अलग-अलग बड़ी वारदातों का पर्दाफाश किया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन और डिप्टी गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में हुई इन कार्रवाइयों से कुल पांच आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन और चांदी का कड़ा बरामद कर लिया है, वहीं मंदिरों व मकानों में चोरी करने वाली गैंग के सरगना सहित दो सदस्यों को भी दबोच लिया गया है.

शेरगढ़ में लूट का खुलासा

पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी के निर्देशन में थाना आनंदपुरी पुलिस ने शेरगढ़ गांव में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने रात्रि के समय एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उससे मोबाइल फोन और चांदी का कड़ा लूट लिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की, घटनास्थल का गहन विश्लेषण किया और तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया. बरामदगी के दौरान लूटा गया मोबाइल और चांदी का कड़ा आरोपियों के कब्जे से मिला है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

मंदिरों व मकानों में चोरी करने वाली गैंग पकड़ी गई

इसी क्रम में, सदर थाना पुलिस ने मंदिरों और सूने मकानों में चोरी करने वाली शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के सरगना सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. यह गिरोह लंबे समय से जिलेभर में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.परतापुर, तलवाड़ा, घाटोल, भुगंडा सहित विभिन्न क्षेत्रों में गैंग द्वारा अब तक दो दर्जन से अधिक वारदातें की जा चुकी हैं. इस कार्रवाई का नेतृत्व डिप्टी गोपीचंद मीणा ने किया, जबकि सदर थानाधिकारी बुधराम बिश्नोई द्वारा विशेष टीम गठित की गई थी.

पुलिस की सख्ती जारी :

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ़्तार अभियुक्त संगठित गिरोह के रूप में सक्रिय थे और कई महीनों से चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस अब गैंग के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है.

Advertisements
Advertisement