बांसवाड़ा: शहर में जलापूर्ति की समस्याओं से त्रस्त वार्ड 47, 48, 49, 50 और 57 की महिलाओं ने सोमवार को जलदाय विभाग का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसद प्रत्याशी अरविंद सीता डामोर के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में महिलाओं का आक्रोश साफ दिखाई दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विभाग उन्हें न केवल दूषित पानी उपलब्ध करा रहा है, बल्कि हजारों-लाखों रुपये के पानी के बिल भी थमा रहा है.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बीते कई महीनों से सप्लाई हो रहा पानी गंदा है, जिससे वार्डवासियों का स्वास्थ्य खतरे में है. बावजूद इसके विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही. वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं को मनमाने और अत्यधिक बिल थमा दिए गए हैं. महिलाओं ने कहा कि गरीब परिवारों के सामने ऐसी परिस्थितियों में दोहरी समस्या खड़ी हो गई है—एक तरफ पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा, दूसरी ओर जेब पर भारी भरकम बिलों का बोझ डाला जा रहा है.
महिलाओं का कहना था कि विभाग से बार-बार शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई. इससे परेशान होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा। जलदाय कार्यालय पर पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया.
कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सीता डामोर ने इस मौके पर कहा कि जलदाय विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि 15 दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वार्डवासी उग्र आंदोलन करेंगे. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने उनकी समस्याओं की अनदेखी की तो महिलाएं भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगी.
आखिर में महिलाओं ने विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए साफ पानी की आपूर्ति और बिलों में सुधार की मांग की. प्रदर्शन के दौरान जलदाय विभाग कार्यालय परिसर पुलिस बल की मौजूदगी में तनावपूर्ण माहौल बना रहा, हालांकि बाद में स्थिति शांत हो गई.