आज 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देशभर में गणपति बप्पा विराजमान हो रहे हैं। शहरभर में पंडाल बन चुके हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी रायपुर शहर में AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फोटो तैयार कर बप्पा की मूर्ति बनाई गई है
राजधानी के अलग-अलग इलाकों में थीम आधारित पंडाल बनाए गए हैं। वहीं रायपुर सेंट्रल जेल में भी बंदियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है। इसके अलावा गोलबाजार में श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति ने गणपति का स्वर्ण श्रृंगार किया।
बप्पा को सोने का मुकुट पहनाया गया। 2018 से ये अनूठी रस्म अदा की जा रही है। भगवान को 750 ग्राम के सोने का मुकुट पहनाया जाता है, जिसकी बाजार में वर्तमान कीमत करीब 70 लाख से ज्यादा है।
गोल बाजार स्थित श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति का आयोजन का यह 116वां साल है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई विधायक और नेता मौजूद रहे।
जेल परिसर में विराजे भगवान गणेश, बंदियों ने बनाई मूर्ति
रायपुर सेंट्रल जेल में गणेश उत्सव का आयोजन किया गया, जहां जेल परिसर में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई है। खास बात यह रही कि बंदियों ने खुद मिट्टी से भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमा तैयार की।
आजीवन कारावास की सजा काट रहे 6 बंदियों ने मुख्य मूर्ति का निर्माण किया। इसके अलावा जेल में बंदियों ने 250 से अधिक गणेश मूर्तियां बनाई। इनमें से सभी मूर्तियां बिक चुकी हैं, जिससे बंदियों की कला और मेहनत को सराहाजा रहा है।